गले में भाजपा का पटका डालकर वोट मांगने वाले टीपी नगर थाने के दरोगा हरीश कुमार गंगवार को एसएसपी ने निलंबित कर दिया। दो दिन पहले दिल्ली रोड पर भाजपा कार्यकर्ता लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांग रहे थे।इस दौरान ईरा माॅल चौकी पर दरोगा हरीश व सिपाही हरिओम को भाजपाइयों ने पार्टी का पटका पहना दिया था। इसके बाद उनके पक्ष में वोट मांगने को कहा। दोनों ने कई राहगीरों से वोट मांगे। दरोगा का फोटो वायरल हो गया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि दरोगा हरीश को निलंबित कर दिया गया है। सिपाही का वीडियो या फोटो सामने नहीं आया है।
शोभापुर चौकी से दरोगा की बुलेट बाइक चोरी
कंकरखेड़ा में चोरों के हौसले अब इतने बुलंद हो गए हैं कि शोभापुर चौकी पर दरोगा अनिल बालियान की बुलेट बाइक ही चोरी कर ली गई। घटना चौकी पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है। इन दिनों अनिल चुनाव ड्यूटी पर हैं। सोमवार शाम उन्होंने बुलेट बाइक चौकी पर खड़ी की थी। सुबह वहां नहीं मिली।