एसएसपी अभिषेक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण।

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

 

मुज़फ्फरनगर। आगामी लोकसभा नामांकन प्रक्रिया की सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने के उद्देशय से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।l लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन सम्बन्धी विविध कार्यो को समयबद्ध एवं सुचारू ढंग से सम्पन्न कराने, निर्वाचन के सकुशल संचालन तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा- निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर स्थित नामांकन स्थल का निरीक्षण किया गया।

एसएसपी द्वारा निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से लगाए गए बैरीकेडिंग, कन्ट्रोल रूम, सीसीटीवी कैमरे व सुरक्षा की दृष्टि से लगे अन्य सुरक्षा उपकरणों तथा यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। साथ ही महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारी कर्मचारीगण को लोकसभा चुनाव नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी की गयी गाइडलाइंस का शत-प्रतिशत पालन कराने, नामांकन के लिए आने वाले सभी प्रत्याशियों को चैकिंग के बाद ही अंदर भेजने, बिना आई0डी0 कार्ड अनावश्यक लोगों को प्रवेश न देने, प्रत्याशी समर्थकों को निश्चित दूरी पर रोकने, भीड-इक्टठी न होने देने, आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर तत्काल विधिक कार्यवाही करने तथा आदर्श चुनाव आचार-सहिंता का पालन करने करवाने सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक यातायात कुलदीप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचरागीण उपस्थित रहे।

 

*MEDIA CELL, MUZAFFARNAGAR POLICE*

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts