मुज़फ्फरनगर में मीरापुर विधानसभा उप-चुनाव 2024 की मतगणना को निष्पक्ष और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा लिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक सिंह ने 22 नवम्बर 2024 को कूकडा मण्डी स्थल पर स्थित मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सिविल पुलिस, और आर्मड पुलिस (पीएसी) को सुरक्षा के निर्देश दिए। इनर कार्डन में केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल और आउटर कार्डन में सिविल पुलिस व आर्मड पुलिस (पीएसी) की तैनाती की गई। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए भी विशेष ध्यान रखने को कहा गया और यह सुनिश्चित करने को निर्देशित किया गया कि किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को मतगणना स्थल के आसपास न आने दिया जाए। इस अवसर पर अन्य पुलिस अधिकारियों समेत पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, और पुलिस अधीक्षक अपराध श्री प्रशान्त कुमार प्रसाद भी मौजूद रहे।
