मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार कस्बे की सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए उप जिलाधिकारी जानसठ सुबोध कुमार ने प्रातः नगर पंचायत का निरीक्षण किया। निरीक्षण में नगर पंचायत जानसठ में कुल 45 ठेका कर्मियों, 23 संविदा कर्मियों और 2 स्थायी कर्मियों में से 4 कर्मी अनुपस्थित पाए गए। अनुपस्थित कर्मियों को स्पष्टीकरण जारी करते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मियों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की गई, जिसमें पीएफ न मिलने की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी को ठेका कंपनियों की जांच कर कर्मियों के पीएफ का मासिक जमा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
सफाई व्यवस्था का जायजा लेते समय नागरिकों ने सफाई व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया। हालांकि, दो सामुदायिक शौचालय बंद पाए गए, जिस पर सफाई नायक को समय पर शौचालय खुलवाने के सख्त निर्देश दिए गए।
इस दौरान अवैध अतिक्रमण की शिकायत पर अधिशासी अधिकारी को अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण में क्षेत्रीय नायब तहसीलदार अजय सिंह और नगर पंचायत के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
4o