किसान दिवस पर किसानों को योजनाओं की जानकारी और शिकायत निस्तारण

मुजफ्फरनगर: जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभा कक्ष में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम के तृतीय दिन उप जिलाधिकारी (मुख्यालय) की अध्यक्षता में किसानों को कृषि एवं इससे जुड़े विभागों की योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में किसानों को गत किसान दिवस की शिकायतों के निस्तारण की जानकारी प्रदान की गई और एकीकृत रूप से विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की पूरी जानकारी साझा की गई। किसान-वैज्ञानिक संवाद, अनुदान पर कृषि निवेश व उपकरणों, लाभार्थी चयन प्रक्रिया, कृषि प्रदर्शनियों और जैव ऊर्जा समिति के उद्देश्यों पर चर्चा हुई।अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि शिकायतों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित करें और आख्या को जन शिकायत मोबाइल ऐप पर अपलोड करें। कार्यक्रम का समापन किसानों और अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts