भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड
मुज़फ्फरनगर। छपार थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर गौकश वांछित अभियुक्त घायल सहित दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों के कब्जे से गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र और घटना में प्रयुक्त एक टोयोटा कोराला एल्टिस कार भी बरामद। जनपद मे गौतस्करी गौकशी की घटनाओं को रोकने और उनकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत। पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी सदर राजू कुमार साव के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना छपार रोजन्त त्यागी के कुशल नेतृत्व में रात्रि में थाना छपार पुलिस की ग्राम खामपुर से खुडडा जाने वाले रास्ते पर बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में एक शातिर गौकश अभियुक्त को घायल गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक अन्य अभियुक्त को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा घटना में प्रयुक्त एक टोयोटा कोराला एल्टिस कार बरामद किए गए। घायल गिरफ्तार अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना छपार पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।