जयपुर में मीट की दुकानों पर हलाल या झटका लिखना जरूरी होगा. ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर ने इसका आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा है कि किसी की भावनायें आहत न हो इसलिए ये फैसला लिया गया है. मेयर ने कहा कि अगर नियम का पालन नहीं किया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शहर में अवैध मीट की दुकानों पर निगम कार्रवाई करेगा. कार्यकारिणी की समिति की चौथी बैठक में ये निर्णय लिया गया है.
