बजीरका में महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान

अलवर जिले के बगड़ किराया थाना क्षेत्र के नगला बजीरका गांव में 38 वर्षीय महिला इमराना ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, इमराना ने 18 जनवरी 2025 को जहर खा लिया था, जिसके बाद उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उसकी तबीयत में सुधार होने पर परिजन उसे घर ले गए, लेकिन 22 जनवरी को उसकी हालत फिर से बिगड़ गई। परिजन उसे अलवर के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जयपुर रेफर कर दिया गया। जयपुर में इलाज के दौरान 10 फरवरी 2025 की सुबह महिला की मौत हो गई।

मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि मृतका के परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि इमराना के पति अस्लम ने अपने पड़ोसी मुबीन को 7 लाख रुपये उधार दिए थे। जब अस्लम और उनके परिजन पैसे मांगने गए तो पड़ोसी मुबीन ने उनके साथ मारपीट की। इस घटना से आहत होकर इमराना ने जहर खा लिया। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच जारी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts