औरैया जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी ने मिशन समाधान के तहत सरकारी भूमि, चकरोड, नाली/कूल, तालाब, आवासीय पट्टों सहित अन्य सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों और आपसी भूमि विवादों के निस्तारण के लिए तहसीलवार गठित राजस्व और पुलिस टीमों द्वारा कार्यवाही की निगरानी की।तहसील अजीतमल के ग्राम अनुरुद्धनगर में दोनों पक्षों की सहमति से आवादी की भूमि पर विवाद का निस्तारण किया गया। वहीं, ग्राम रामनगर में 35 वर्ष पुराने चकमार्ग विवाद का निस्तारण करते हुए चकमार्ग को मनरेगा से बनवाने के लिए नपती कराकर कब्जा मुक्त किया गया।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कब्जा मुक्ति और आपसी भूमि विवादों का निस्तारण नियमानुसार और निष्पक्ष तरीके से किया जाए, ताकि भविष्य में अवैध कब्जे और विवादों की स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण की फोटो/ वीडियोग्राफी कराने और निस्तारण के बाद विवाद पैदा करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अजीतमल गरिमा सोनाकिया, तहसीलदार अजीतमल जितेश वर्मा, थानाध्यक्ष, लेखपाल, राजस्व और पुलिस विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यवाही से इलाके में स्थाई समाधान की उम्मीद
डॉ. त्रिपाठी ने कहा कि मिशन समाधान के तहत जारी प्रक्रिया के दौरान सभी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे और आम जन के भूमि विवादों का स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े।