सफेदपोशो के संरक्षण में अवैध निर्माण : प्राधिकरण मोन?

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

सहारनपुर। विकास प्राधिकरण अपने कारनामो के लिए हमेशा चर्चा में बना रहता है,जिसके कई उदहारण सहारनपुर नगर में देखने को मिलते रहते हैं। जहाँ किसी गरीब आदमी द्वारा एक छोटा सा निर्माण करने पर अधिकारीयों द्वारा ऐसे कारवाही की जाती है मानो गरीब होना पाप हो गया हो तो वही बड़े बड़े निर्माणों के साथ सिर्फ नोटिस नोटिस का खेल खेल कर निर्माण को पूरा करवा दिया जाता है जिसमे प्राधिकरण के अधिकारीयों को महारत हासिल है रही सही कसर नगर में सफेदपोश लोग पूरी कर देते हैं। जो सत्ता का रॉब झाड़ कर अवैध निर्माणों को संरक्षण देते हैं। अलाना हमारा कार्यकर्त्ता है, फलाना हमारा संगठन मंत्री है। क्या सत्ता में रहने का मतलब यह है की कोई भी व्यक्ति सत्ता का नाम लेकर सरकार द्वारा बनाये गए नियमो की धज्जियाँ उडाता रहे? तथा इसी के दबाव में प्राधिकरण कोई कारवाही नहीं करता। आम जनता द्वारा कितनी भी शिकायत प्राधिकरण के अधिकारियो से कर ली जाये परन्तु सत्ता के दबाव के कारण उन्हें भी अपनी कलम जेब से निकालने का अधिकार नहीं रहता। ऐसा ही एक मामला सहारनपुर विकास प्राधिकरण के जोन 12 का है जहाँ गोविन्द विहार के बाहर एक दो मंजिला अवैध निर्माण किसी सुशील जैन नमक व्यक्ति द्वारा कराया जा रहा है। विकास प्राधिकरण के द्वारा उक्त निर्माण का नोटिस गौरव लूथरा के नाम से काटा गया है। नोटिस काटने के बाद भी काम बदस्तूर जारी है। प्राधिकरण इन्तजार कर रहा है की कैसे ये निर्माण पूरा हो जाये एवं निर्माण पर सफेदी करवा कर सभी शिकायतों पर आख्या लगा दी जाये की उक्त स्थान पर वर्तमान में कोई भी निर्माण होता नहीं पाया गया है। क्या कारण है की नोटिस काटने के महीनो बाद भी ऐसे निर्माण पर सील की कारवाही नहीं की गई क्या विकास प्राधिकरण के अधिकारी सत्ता के दबाव में काम कर रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त निर्माण में किसी ऐसे नेता का संरक्षण है जिसकी फजीहत लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से चरम सीमा पर चल रही है अब देखना होगा की विकास प्राधिकरण कब नींद से जाग कर ऐसे निर्माणों पर सील की कारवाही कर उत्तरप्रदेश सरकार को होने वाली राजस्व की हानि से बचाता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts