मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों को खिलाई गई कृमिनाशक गोलियां

मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में एम.जी. पब्लिक स्कूल में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल ने स्कूली छात्र-छात्राओं को एलबेंडाजोल की गोलियां खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि डॉ. निर्वाल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ने बच्चों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से प्रदेशभर में कृमि नाशक दवाइयों के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए यह अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि ये गोलियां न केवल बच्चों बल्कि वयस्कों के लिए भी उपयोगी हैं, इसलिए अभिभावकों को चाहिए कि वे अपने बच्चों को कृमि नाशक गोलियां अवश्य खिलाएं और कृमि मुक्ति अभियान में सहयोग दें।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय सैनी, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रामकुमार शर्मा, जिला पंचायत के स्टेनो बाबू अक्षय शर्मा, नेहरू युवा केंद्र से संजीव कुमार मासूम, रविंद्र चौधरी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व विद्यालय पहुंचने पर प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका एवं शिक्षिकाओं ने जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य अतिथियों का पौधा भेंट कर स्वागत किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts