मुजफ्फरनगर में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन

मुजफ्फरनगर के मेरठ रोड स्थित विकास प्राधिकरण कार्यालय के सामने केशवदास शांतिदेवी लायंस आई चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्माणाधीन लायंस केशव आई क्लीनिक के समक्ष लायंस क्लब मुजफ्फरनगर के तत्वावधान में विशाल निशुल्क नेत्र जांच एवं शल्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने की।

शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए ला. कुंजबिहारी अग्रवाल ने सबसे पहले निर्माणाधीन आई हॉस्पिटल की प्रगति के बारे में जानकारी दी। इस शिविर की संयोजिका एवं PRO डॉ. अनुराधा वर्मा ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों का पंजीकरण कर उनकी नेत्र जांच की गई। कई मरीजों को ऑपरेशन के लिए चयनित कर गाजियाबाद भेजा गया। इस अवसर पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि मुजफ्फरनगर में करोड़ों रुपये की लागत से मल्टी स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल का निर्माण होना जनपद के लिए गर्व की बात है।शिविर में मरीजों का पंजीकरण अंकुर सिंघल द्वारा किया गया। लायंस क्लब मुजफ्फरनगर ने जानकारी दी कि अब हर माह नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में आए सभी मरीजों एवं अतिथियों के लिए जलपान एवं भोजन की सुंदर व्यवस्था की गई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts