भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई विवेक बालियान ने फीता काटकर किया शुभारंभ
शाहपुर। मिशन वन्देमातरम ट्रष्ट के तत्वावधान में कस्बे की नगर पंचायत कार्यालय में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान के छोटे भाई विवेक बालियान ने फीता काटकर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान होता है। रक्तदान कर उन लोगो के जीवन को बचाये जिनको ब्लड की जरूरत होती है। उन्होंने रक्तदान शिविर के आयोजकों को साधुवाद देते हुए भविष्य में भी इस तरह के आयोजन कर देश सेवा करने के लिए प्रेरित किया। शिविर में 108 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर का समापन नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम कुरेशी ने किया। समापन मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष ने भी शिविर आयोजको को धन्यवाद दिया। रक्त वीरो को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया । नगरपंचायत सभासदों व मीडिया क्लब के सदस्यो,वरिष्ठ भाजपा नेता श्यामपाल भाईजी,ड्रा गौरव सैनी,शाहिद त्यागी, तोहिद त्यागी आदि ने रक्तदान शिविर में पहुंचकर आयोजको कि हौसला अफजाई की। शिविर को सफल बनाने में मिशन वन्देमातरम ट्रष्ट के संचालक दीपक पंघाल, कुलदीप कश्यप, नन्दकिशोर सैनी, मनोज सिंघल, नवीन राणा, सभासद सोनू सैनी, वकीला बेगम,नीरज , राजेश गोयल, रविन्द्र कुमार, सौरभ त्यागी , मोजपाल सैनी,सावन कुमार, नईम ,घनश्याम,वसीमआदि का सहयोग रहा।