अपने आधार कार्ड से परिवार के सदस्यों का आधार कैसे लिंक कर सकते हैं आप?

आधार कार्ड को अपने परिवार के सदस्यों के साथ लिंक करना काफी फायदेमंद हो सकता है, खासकर जब आपको उनके आधार की आवश्यकता होती है। नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करके आप अपने आधार कार्ड को परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड के साथ लिंक कर सकते हैं

यह होगा फायदा
आपको अपना आधार कार्ड हर वक्त अपने पास रखने की जरूरत नहीं है. न ही बार-बार उसका फोटो खींचना पड़ेगा. आप mAadhaar app में भी इसे डिजिटली रख सकते हैं. साथ ही, इस पर बायोमैट्रिक लॉक भी लगा सकते हैं. इसके अलावा आप अपने परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड भी अपने ही mAadhaar app पर लिंक कर सकते हैं.

यह तरीका करेगा आपकी मदद
इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन पर सबसे पहले एमआधार एप डाउनलोड करना होगा. आप चाहे एंड्रॉयड यूजर हो या आईफोन यूजर, इसे आप गूगल प्ले या एप्पल ऐप स्टोर दोनों से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद उसमें लॉगिन डिटेल्स डालकर आपको एमआधार अकाउंट एक्सेस करना होगा.

परिवार के सदस्यों को जोड़ने का तरीका
अगर आप भी अपने परिवार के सदस्यों को एमआधार ऐप में ही लिंक करना चाहते हैं तो आपको ऐप्लिकेशन में Add Family Member ऑप्शन खोजना होगा. अब इस विकल्प पर टैप करके आप अपनी फैमिली मेंबर्स को जोड़ सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले उनका आधार नंबर फीड करना होगा. इसके बाद नाम, जन्मतिथि और रिलेशनशिप भी बताना होगा. वेरिफिकेशन प्रक्रिया कंप्लीट करने के लिए फैमिली मेंबर के पास ओटीपी जाएगा, जिसे सब्मिट करके आप फैमिली मेंबर्स का आधार कार्ड भी एक ही जगह देख पाएंगे. परिवार के बाकी सदस्यों को जोड़ने के लिए भी यही तरीका अपनाना होगा.

फर्स्ट यूजर इस बात का रखें ध्यान
अगर आप पहली बार mAadhaar app डाउनलोड कर रहे हैं तो आपको कुछ बातें ध्यान रखनी होंगी. दरअसल, इसमें आपको अपना अकाउंट क्रिएट करना होगा. इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड को एमआधार एप से लिंक करना होगा. इसके बाद आप आधार कार्ड से जुड़ी सभी सर्विसेज को mAadhaar app से ही एक्सेस कर पाएंगे.

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts