मुजफ्फरनगर के ब्लॉक संसाधन केंद्र चरथावल में परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों के लिए सम्मान समारोह एवं निःशुल्क अंग्रेजी ग्रामर पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया (IAS) ने की। कार्यक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार (PES), खंड शिक्षा अधिकारी चरथावल, जिला समन्वयक समेकित शिक्षा, एसआरजी, एआरपी, शिक्षकगण और स्पेशल एजुकेटर भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों ने विभिन्न प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। तृष्णा (मानसिक विकलांग) ने निपुणता प्रदर्शित की, उज्जवल (दृष्टिबाधित) ने पहाड़े सुनाए, प्रियांशु जैन (मानसिक विकलांग) ने वर्णमाला का वाचन किया, राजन (मानसिक विकलांग) ने उल्टे अक्षरों को सीधा पढ़ा, शबा (अस्थि विकलांग) ने उल्टे हाथ से लिखने की कला दिखाई, ऋषभ (बौना) ने पढ़ने-लिखने का प्रदर्शन किया, और उर्वशी (मूक-बधिर) ने गणित के सवाल हल किए। इसके अलावा, अब्दुल आहद, वर्षा, तृष्णा, और उज्जवल ने कविता प्रस्तुत की।
मुख्य विकास अधिकारी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि दिव्यांगता पहचान नहीं होनी चाहिए, बल्कि मेहनत और दृढ़ निश्चय से आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने श्रीकांत बोला का उदाहरण देते हुए दृष्टिबाधित बच्चों को प्रेरणा लेने की सलाह दी। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया।