भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
शाहपुर। मूसलाधार बारिश ने नगर पंचायत के नालों की सफाई के दावों की पोल खोल कर रख दी है।कस्बे के मेन बाजार,मंगलापुरी मंडी,मोहल्ला सेनियान, कस्साबान आदि में दुकानों व मकानों में बरसात का पानी भरने से भारी नुकसान हो गया है।
मंगलवार की दोपहर में आई मूसलाधार बारिश से नगर पंचायत के नालों की सफाई कार्य की पोल उस समय खुल गई जब कस्बे के मेन बाजार की दुकानों में बरसात का पानी भरने से दुकानों में रखा सामान पानी में तैरने लगा। पानी में सामान भीगने से दुकानदारों को हजारों रुपए का नुकसान हुआ है। वही मंगलापुरी मंडी ,मोहल्ला सैनियान,कस्साबन आदि में भी दुकानों व मकानों में बरसात का पानी भरने से हजारों रुपए का नुकसान हुआ है।कस्बे के नागरिकों व दुकानदारों ने नगर पंचायत से बन्द नालों की सफाई सुचारू रूप से कराने की मांग की है। नगर पंचायत अध्यक्ष हाजी अकरम उर्फ कल्लू पोदी ने बताया की बरसात से पूर्व नालों की सफाई कार्य कराया गया था । यदि कही भी नालों की पानी की निकासी में कही अवरोध है तो उसकी सफाई शीघ्र कराकर बरसात के पानी की निकासी सुचारू कराई जाएगी, ताकि किसी भी नागरिक को परेशानी ना हो। वही मुजफ्फरनगर मार्ग पर काकड़ा गांव में मूसलाधार बारिश होने से सड़क पर भारी बारिश का पानी जमा हो गया सड़क किनारे लगाये गए कावड़ सेवा शिविर में पानी भरने से भोले के भक्त कावड़ियों को आराम करने की जगह नहीं मिल पाई जिससे कावड़ियों को गांव काकड़ा की सड़को से भारी जल भराव के बीच से गुजराना पड़ा।गांव काकड़ा निवासी सविता पाल पत्नी संजीव पाल के मकान की छत की लकड़ी की कड़िया भारी बारिश के चलते टूट कर जर जर हालत में पहुंच गई मकान किसी भी समय धराशाई हो सकता है।