बच्चों के विवाद को लेकर चलीं दनादन गोलियां

मथुरा|महावन के गाँव नवीपुर में बच्चों के विवाद के कारण दो गुटों के बीच संघर्ष इतना बढ़ गया कि गोलियां तक चल गईं। मामूली बहस से शुरू हुआ यह विवाद पहले लाठी-डंडों तक पहुँचा और फिर कुछ लोगों ने छत पर चढ़कर फायरिंग शुरू कर दी।

इस घटना में मोहन के पैर और रामबीर के हाथ में गोली लगी है। शेर सिंह और हरदयाल के सिर में चोट आई है। महावन थाना प्रभारी रंजना सचान ने बताया कि 17 तारीख को नवीपुर से बारात एटा गई थी, जहां बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर समझौता भी करा दिया गया था। लेकिन आज किसी और बात को लेकर फिर से कहा-सुनी हो गई और मामला बढ़ गया। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts