जिला कारागार में निरुद्ध समस्त बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण कराए गए।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला चिकित्सालय पुरुष,निर्देशानुपालन में मुख्य चिकित्साधिकारी के सहयोग से जिला कारागार में निरुद्ध समस्त बंदियों के स्वास्थ्य परीक्षण व बंदियों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था हेतु 5 चिकित्सकों की टीम गठित की गयी।

उक्त चिकित्सीय टीम को को कारागार पर चिकित्सा कैम्प शिविर का आयोजन किया गया। चिकित्सकों की टीम में डाॅ॰ योगेन्द्र त्रिखा फिजिशियन,डाॅ॰ अमित सैनी ई0एन0टी0 सर्जन, डाॅ॰ रविन्द्र सिंह नेत्र सर्जन,डाॅ॰ उबैद सिद्दीकी ऑर्थो सर्जन व डाॅ॰ कार्तिक अरोरा बाल रोग विशेषज्ञ द्वारा जिला कारागार में निरुद्ध समस्त बंदियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया,समुचित चिकित्सा उपचार दिया गया। उक्त षिविर में लगभग 108 पुरुष बंदियों व 27 महिला बंदियों ने उपचार प्राप्त किया। जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने चिकित्सकों की टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है। साथ ही कहा कि भारतीय चिकित्सा पद्धति में सेवा प्रधान है। दूसरों की सेवा पुण्य कर्म है। इस अवसर पर जेलर राजेश कुमार सिंह, जेल चिकित्सा अधिकारी डॉ. परितोष मुदगल शर्मा, उप जेलर हेमराज सिंह, दीपक सिंह व फार्मासिस्ट मुकेश कुमार गुप्ता सहित अन्य स्टाफ व बंदीगण उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts