भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।
शाहपुर। मंगलापूरी मंडी धर्मशाला में सखी क्लब द्वारा आयोजित कार्यक्रम सजधज कर आई महिलाओ ने हिस्सा लिया। सभी ने एक दूसरे को हरियाली तीज की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम संयोजक शिवांगी गोयल ने कार्यक्रम में आई सभी महिलाओ का बेज लगाकर व पटका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गीता गोयल व उषा मित्तल ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की शरुआत महिलाओ ने लोक गीतों से की जिसमे महिलाओ ने सुंदर सुंदर गीत प्रस्तुत किये। सभी कार्यक्रमो के पश्चात मिस तीज क्वीन का चयन किया गया जिसमें महिलाओ द्वारा हर स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने व मिस तीज क्वीन का ख़िताब पाने के लिए सुंदर प्रस्तुति पेश की। कार्यक्रमो में अपना हुनर दिखाने व साज सज्जा की महिलाओ में शिखा त्यागी ने तीज क्वीन का खिताब अपने नाम किया। शिखा त्यागी के मिस तीज क्वीन चुने जाने पर उन्हें मिस क्वीन मुकुट व पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संयोजक शिवांगी गोयल में बताया कि ग्रामीण अंचल में महिलाओ के लिए कड़ी मेहनत कर उन्होंने कार्यक्रम का आयोजन किया जिससे महिलाओ में जागृति लाने व आपसी मेलजोल को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान कविता मित्तल, राधा मित्तल, अलका मित्तल, रेनू गर्ग, अभय जैन, प्रेरणा गोयल, रुचि जैन, पुष्पांजलि नामदेव, प्रिया गर्ग, आभा जैन, शिल्पी सिंघल, प्रेरणा मित्तल, नेहा गोयल, चेतना जैन, गरिमा गोयल, जूही गोयल आदि रहे।