अलवर : गुरु गोबिंद सिंह जी के गुरुपूर्व पर्व पर हर्षौल्लास के साथ मनाया गया.

अलवर: शालीमार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार में सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी का गुरुपूर्व पर्व रविवार को समूह साध संगत द्वारा हर्षौल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर गुरुद्वारे को रंगीन लाइटों और गुब्बारों से सजाया गया। तीन दिवसीय श्री अखंड पाठ साहिब का रविवार सुबह 10 बजे समापन हुआ, जिसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया। हजूरी रागी जत्था भाई गुरुप्रीत सिंह, भाई सुरजीत सिंह और भाई अनोख सिंह ने कथा वाचक के रूप में तथा भाई हरप्रीत सिंह (जम्मू वाले) ने कीर्तन किया, जिससे संगत को निहाल किया गया। दीवान हॉल को फूलों और रंगीन गुब्बारों से सजाया गया, और आकर्षक लाइट की रोशनी से गुरुद्वारा परिसर जगमग हो उठा। दिनभर संगत का तांता लगा रहा, जिन्होंने गुरुद्वारे में पहुंचकर मत्था टेका और मन्नत मांगी। इसके बाद अरदास और गुरु का अटूट लंगर बरताया गया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts