अलवर में भव्य टाइगर मैराथन का आयोजन, खिलाड़ियों में दिखा जोश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया, हिट इंडिया से प्रेरित होकर अलवर सांसद खेल उत्सव के तहत आज, 9 फरवरी को अलवर टाइगर मैराथन का आयोजन किया गया। इस मैराथन का शुभारंभ केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री व अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने प्रताप ऑडिटोरियम से किया। उन्होंने बताया कि इस दौड़ में अलवर जिले सहित देश के विभिन्न राज्यों के प्रसिद्ध धावकों ने हिस्सा लिया। आयोजन को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में भारी उत्साह देखने को मिला।

अलवर टाइगर मैराथन के तहत 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन सुबह 6 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू हुई। यह दौड़ भवानी तोप सर्किल, लेमन ट्री होटल, मिनी सचिवालय, कटी घाटी, अहिंसा सर्किल, सिल्वर ओक स्कूल और परशुराम सर्किल होते हुए पुनः इंदिरा गांधी स्टेडियम पर समाप्त हुई। इसके अलावा, 10 किलोमीटर की दौड़ भी इसी मार्ग से होकर गुजरी।

इसके साथ ही, 5 किलोमीटर की शक्ति रन सुबह 8:30 बजे इंदिरा गांधी स्टेडियम से शुरू हुई और भवानी तोप, लेमन ट्री होटल, सरस डेयरी, कटी घाटी होते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई। वहीं, 2 किलोमीटर की पैरा दौड़ सुबह 8 बजे से शुरू होकर भवानी तोप और लेमन ट्री होटल होते हुए स्टेडियम पर समाप्त हुई।

मैराथन में भाग लेने वाले धावकों ने आयोजन को शानदार बताते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ खेल प्रतिभाओं को भी आगे लाने में मदद करती हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ाने और फिटनेस को प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक हैं।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts