राजकीय महाविद्यालय का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया गया.

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड

मुज़फ्फरनगर शाहपुर। कस्बा स्थित राजकीय महाविद्यालय मे कुलपति प्रो.एच. एस. सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय के संचालन मण्डल द्वारा महाविद्यालय का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया गया l संचालन मण्डल के अध्यक्ष प्रो. विनोद कुमार सर की अध्यक्षता में महाविद्यालय का निरीक्षण तथा महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ महाविद्यालय के संचालन और विकास के लिए विभिन्न योजनाओं तथा कार्यों पर चर्चा की गयी l संचालन मण्डल के वरिष्ठ सदस्य प्रो. हरवीर सिंह चौधरी ने महाविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया के विषय में निर्देश दिया तथा प्रो. प्रवीण कुमार चौधरी ने कक्षाओं के उत्तम संचालन तथा पाठ्य सहगामी क्रियाओ के विषय में नए विचारों से सभी को अवगत कराया l
संचालन मण्डल के सदस्यों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ हरीश कुमार द्वारा किया गया तथा महाविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के विषय में आई क्यू ए सी प्रभारी अरविन्द कुमार द्वारा संचालन मण्डल के समक्ष प्रजेन्टेशन दिया गया, जिसके उपरान्त प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के संचालन में आने वाली समस्यायों के विषय में अवगत कराया गया जिसे संचालन मण्डल द्वारा विश्वविद्यालय से वार्ता करके उसका समाधान करने तथा भविष्य में सहयोग का आश्वासन दिया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक आदित्य कुमार, निशांत सैनी, डॉ संतरेश रानी, आशु प्रजापति तथा कार्यालय प्रभारी अनुज कुमार, धीरज कुमार, नितिन कुमार आदि उपस्थिति रहें l

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts