दिल्ली से मेरठ के बीच यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर हैं। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल आज से नहीं बढ़ाया जाएगा। दरअसल 1 अप्रैल से इस रूट पर टोल बढ़ने वाला था।लेकिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने अभी इस फैसले को टाल दिया है। एनएचएआई ने आगामी लोकसभा चुनाव के चलते देशभर में लागू आचार संहिता के चलते यह आदेश जारी किया है।
टोल रेट बढ़ाने के लिए भेजा था प्रस्ताव
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार रात 12 बजे से टोल रेट को नहीं बढ़ाया गया है। फिलहाल इस रूट पर टोल रेट 2.19 रुपये प्रति किमी है। काशी टोल प्रभारी दिवाकर यादव के अनुसार दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल रेट बढ़ाने के लिए एनएचएआई ने 25 मार्च को एक प्रस्ताव भेजा था। जिसके तहत 1 अप्रैल से इस मार्ग पर 5 से 10 फीसदी टोल की बढ़ोत्तरी की जानी थी। लेकिन देशभर में आचार संहिता लागू होने के चलते इस प्रस्ताव
को मंजूरी नहीं मिली है।
एक्सप्रेसवे पर हैं छह एंट्री और एक्जिट पॉइन्ट
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे भारत का सबसे चौड़ा एक्सप्रेसवे है। जिसकी कुल लंबाई 96 किलोमीटर है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का उद्घाटन साल 2021 में हुआ था। इसपर छह एंट्री और एक्जिट पॉइन्ट बने हुए हैं। जिसमें सराय काले खान, इंदिरापुरम, विजय नगर, दासना, रासूलपुर सिकरोड और भोजपुर शामिल हैं। इस पर मेरठ के काशी में मुख्य टोल प्लाजा स्थित है। वर्तमान में इस एक्सप्रेसवे पर मेरठ से सराय काले खां तक कार के लिए टोल रेट 160 रुपये है। इसी रूट पर हल्के वाहनों का टोल रेट 250 रुपये है।