मुजफ्फरनगर में कन्या जन्मोत्सव: बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ के साथ मनाया गया कार्यक्रम

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर में कन्या जन्मोत्सव का भव्य आयोजन जिला महिला चिकित्सालय में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका आदरणीय वंदना वर्मा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह और मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया भी उपस्थित रहे।इस अवसर पर 35 नवजात कन्याओं को बेबी किट, पोषण किट (ड्राईफ्रूट्स), उपहार और खिलौने प्रदान किए गए।

माताओं को बधाई पत्र देकर सम्मानित किया गया। “बेटी के जन्म पर खुशियां मनाएंगे, बेटी के नाम पर एक पेड़ हम भी लगाएंगे” के अंतर्गत फलदार पौधे भी वितरित किए गए।पुलिस उपाधीक्षक श्रीमती रूपाली राय चौधरी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई, और कार्यक्रम में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई। विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के लिए प्रतिभागियों और कन्याओं के परिजनों को हैण्डबिल्स एवं पम्फलेट वितरित किए गए।मुख्य अतिथि वंदना वर्मा ने बेटियों को समान अवसर देने की अपील की और कहा कि बेटों और बेटियों में भेदभाव नहीं होना चाहिए। इस कार्यक्रम का संचालन डॉ. राजीव कुमार ने किया, और सफल आयोजन में कई अधिकारियों और कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts