भास्कर न्यूज उत्तर प्रदेश उत्तराखंड
मुजफ्फरनगर,बुढाना कंपोजिट स्कूल डूंगर में स्कूल के प्रभारी प्रधान अध्यापक चौधरी जमील अहमद के नेतृत्व में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल टैबलेट्स आईपी 400 मिलीग्राम का सेवन कराया गया तथा संगीत के माध्यम से भी बच्चों को स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया। स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भूख कम लगना, शौच में रक्त का आना, पेट में दर्द एवं उल्टी का होना आदि कृमि रोग के लक्षण होते हैं। आंत कीड़े होने के कारण बच्चों में एनीमिया, कुपोषण एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है। एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाने से बच्चों को कीड़ों के रोग से मुक्ति मिलेगी साथ ही बच्चे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। आंत में कीड़ों के रोग के बचाव के लिए स्वच्छ जल और भोजन का सेवन खाना खाने से पहले हाथ धोना, खुले में शौच न करना, शौच के बाद साबुन से हाथ धोना एवं एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन करना अत्यंत आवश्यक है। इसीलिए आज स्कूल में उपस्थित बच्चों को एल्बेंडाजोल गोलियों का सेवन कराया गया और जो भी बच्चे आज उपस्थित नहीं हो सके उनको 14 अगस्त को सेवन कराया जाएगा।