प्रधानमंत्री जीवन बीमा के तहत दो लाख का चैक दिया।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

शाहपुर। प्रधानमंत्री जीवन बीमा के तहत दो लाख रुपए का भुगतान का चैक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा शाहपुर द्वारा श्रीमती कुसुम निवासी उमरपुर को दिया गया।

शाहपुर स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा द्वारा खाताधारक स्वर्, संदीप पुत्र रूप राम निवासी उमरपुर के पीएमजेजेबीवाई के बीमा का भुगतान उनकी धर्मपत्नी श्रीमती कुसुम को किया गया। । स्व, संदीप ने नॉमिनी में अपनी धर्म पत्नी कुसुम को नामित किया था । शुक्रवार को कुसुम पत्नी संदीप को भुगतान का चेक प्रदान दिया शाखा प्रबंधक मुकुल यादव ने बताया कि संदीप का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा का फॉर्म सेंट्रल बैंक के बीसी शोएब व श्रवण ने भरवाया था। यह बीमा एक तरह का टर्म इंश्योरेंस है. इसमें 18 से 50 वर्ष की आयु के व्यक्ति को 2 लाख रुपये का बीमा कवर मिलता है. इसके लिए उसे सालाना 436 रुपये का प्रीमियम भरना होता है. इस बीमा को किसी भी बैंक का खाताधारक खरीद सकता है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts