मुठभेड़ में गौकश घायल गिरफ्तार।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। बुढाना पुलिस की बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर गौकश घायल बदमाश सहित कुल 3 अभियुक्तगण गिरफ्तार। अभियुक्तगण के कब्जे से एक रास गौवंश जिंदा, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा एक कार बरामद। जनपद में गौतस्करी गौकशी की घटनाओं को रोकने ओर ऐसे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत।पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी बुढाना गजेन्द्रपाल सिंह के निकट पर्यवेक्षण ओर प्रभारी निरीक्षक थाना बुढाना आनन्द देव मिश्र के नेतृत्व में बुढाना पुलिस की परासौली नगर पटरी के जंगल में बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़ के दौरान, पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी फायरिंग में 2 शातिर गौकश अभियुक्तगण को घायल गिरफ्तार करते हुए एक अन्य अभियुक्त को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 1 रास गौवंश जिंदा, गौकशी के उपकरण, अवैध शस्त्र तथा 1 सिफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया। घायल गिरफ्तार अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना बुढाना पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बुढाना पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कुछ लोग परासौली नहर पटरी के किनारे एक गौवंस को गौकशी करने के उद्देश्य से ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पहुंचकर घेराबंदी की गयी। अभियुक्तगण द्वारा अचानक पुलिस टीम को देखकर मौके से भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया । पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को फायरिंग बंद कर आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गयी परन्तु बदमाशों पर पुलिस की चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ। और लगातार पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते रहे । पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर अदम्य साहस का परिचय देते हुए बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुस कर आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें 2 बदमाश घायल हो गए तथा 3 बदमाश मौके से फरार हो गए । फरार बदमाशों का पीछा पुलिस टीम द्वारा किया गया तथा कॉम्बिंग के दौरान 01 अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । 2 बदमाश मौके से फरार होने में सफल रहे जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार कॉम्बिंग की जा रही है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts