सिरोही में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां जन्म के महज चार घंटे बाद एक मासूम को उसके अपने ही ठुकरा गए। यह बच्ची अब अपनी जिंदगी की जंग लड़ रही है। शुक्रवार रात करीब एक बजे, किसी अज्ञात व्यक्ति ने इस मासूम को पालना गृह में छोड़ दिया। तेज ठंडी हवाओं में जब बच्ची ने रोना शुरू किया, तो अस्पताल के शिशुरोग विशेषज्ञ डॉ. रामसिंह यादव और उनकी टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया।
डॉ. यादव ने बताया कि समय रहते इलाज मिल जाने से बच्ची की तबियत बिगड़ने से बच गई। फिलहाल, बच्ची का वजन 1.8 किलोग्राम है और उसे ऑक्सीजन दी जा रही है, जबकि डॉक्टरों की निगरानी में उसकी हालत में सुधार हो रहा है।
आईसीयू में मशीनों के बीच बच्ची कभी रोती है तो कभी थक कर सो जाती है। वह कभी अपने आसपास मां को ढूंढने की कोशिश करती है, लेकिन उसे देखकर उसकी मायूसी झलकती है। डॉक्टरों का कहना है कि बच्ची तेजी से रिकवर कर रही है और जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएगी। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बच्ची को किसने और क्यों छोड़ा।