माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में फाउंडर्स डे अत्यंत धूमधाम से मनाया गया,कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में फाउंडर्स डे अत्यंत धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. गरिमा जैन, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान डी. ए. वी. कॉलेज, एवं डॉ. प्रेरणा मित्तल,प्रधानाचार्या ग्रुप ऑफ कॉलेज उपस्थित रहीं। इस अवसर पर छात्रों द्वारा अनेक मनमोहक व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । छात्रों द्वारा बैसाखी पर्व के उपलक्ष में प्रस्तुत नृत्य विशेष आकर्षण का केंद्र रहा । फाउंडर्स डे के अवसर पर शैक्षिक सत्र 2023 – 24 में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में पुरस्कार प्राप्त करने वाले छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आज इस विद्यालय ने विद्यार्थियों को उत्तम शिक्षा प्रदान करते हुए आठ वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। यह विद्यालय पूरी निष्ठा व समर्पण के साथ छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयत्नशील है।कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका चारु भारद्वाज, संयुक्त निर्देशक सुनंद सिंघल एवं प्रधानाचार्या अनुराधा गुप्ता ने सभी छात्रों को उनकी सफलता पर हार्दिक बधाई दी और इसी प्रकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। फाउंडर्स डे के अवसर पर चारू भारद्वाज जी द्वारा सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं की उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सराहना की गई। उन्होंने कहा कि किसी भी विद्यालय को सफलता की बुलंदियों तक ले जाने में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षक -शिक्षिकाओं व एडमिन स्टाफ सभी की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है।प्रधानाचार्या ने अपने संबोधन में सभी को बैसाखी पर्व की हार्दिक बधाई दी।प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में सभी को बैसाखी पर्व की हार्दिक बधाई दी और छात्रों को बैसाखी के महत्त्व से अवगत कराया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts