इस वजह से पति ने दे दिया पत्नी को तीन तलाक

आगरा. यूपी के आगरा में एक महिला को उसके पति ने तीन तलाक देकर सिर्फ इसलिए घर से बाहर निकाल दिया क्योंकि उस महिला ने दो बेटियों को जन्म दिया था. इतना ही नहीं पत्नी को घर से निकालने के बाद उसके पति ने उससे 25 लाख रुपए की डिमांड भी की.

तीन तलाक की पीड़िता को अब तक न्याय नहीं मिला. आइए जानते हैं पूरा मामला.

आगरा की रहने वाली एक युवती की शादी थाना सदर क्षेत्र के रहने वाले दानिश से साल 2018 में हुई थी. पीढ़ित महिला का आरोप है कि शादी के बाद लगातार दो बेटी पैदा हुई तो पति ने तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया, और 25 लाख रुपए की डिमांड करने लगा.

दर-दर भटक रही तीन तलाक की पीड़िता

पीड़ित महिला ने बताया कि मेरे पापा ने मेरी शादी में 35 लाख रुपए दहेज और एक कार दी थी. मगर, जब मेरे पहली बेटी हुई थी तब मुझे 7 महीने के लिए घर से निकाल दिया था और मुझसे मेरे फैमिली से पैसे की डिमांड करते थे. अब जब मेरी दूसरी बेटी हुई तो इसे किसी ने हाथ तक नहीं लगाया और मुझे तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. ससुराल में मेरे साथ जानवरों जैसा सलूक किया गया. पीड़ित महिला ने बताया कि हम दर-दर भटक रहे हैं लेकिन हमें न्याय नहीं मिल रहा.

महिला को न्सयाय दिलाने उतरी शक्त पीली सेना

मामले की शिकायत डीसीपी सिटी सूरज राय से की थी. उन्होंने एसीपी लोहामंडी को कार्रवाई के लिए कहा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. अब सशक्त पीली सेना की अध्यक्षा शबाना खंडेलवाल अपनी कार्यकर्ताओं के साथ पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए उतर आई

पुलिस ने दिया आश्वासन वहीं जब आज सशक्त पीली सेना और पीड़ित महिला एसीपी कार्यालय पहुंची तो एसीपी नहीं मिले, जिसके बाद सभी महिलाएं एसीपी कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गई और कार्रवाई की मांग करने लगी. हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है, जिसके बाद महिलाओं ने धरना खत्म किया.

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts