मुजफ्फरनगर,गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष डॉक्टर वीरपाल निर्वाल ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रध्वज को पुलिस गार्द द्वारा सलामी दी गई। राष्ट्रगान के बाद अध्यक्ष ने जनपदवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी और अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने नागरिकों से देश की शान को बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत करने और भारत को मानवीय मूल्यों में अग्रणी राष्ट्र बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया।
इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर विपिन त्यागी, सचिन करानिया, राहुल ठाकुर, अमित रावल, पवन गोयल, सुधीरपाल, नरेन्द्र शर्मा, सुरेन्द्र कुमार, जयवीर सिंह, ग्यासुद्दीन, शुभम कश्यप, सतेन्द्र कुमार, दिनेश कुमार, अमिताभ कुमार, प्रतिभा, अक्षय शर्मा और अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।