कासिमपुर में मिला फिशिंग कैट का बच्चा, तेंदुआ समझ कर दहशत में ग्रामीण

तेंदुआ की प्रजाति में शामिल फिशिंग कैट के एक बच्चे को 27 अप्रैल को पावर हाउस के ऐश ड्रम इलाके से पकड़ा गया। वन विभाग की टीम उसे पिंजड़े में ले गई है, जिसे किसी सुरक्षित वन में छोड़ा जाएगा।27 अप्रैल की सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने ऐश ड्रम वाले क्षेत्र में फिशिंग कैट के बच्चे को देखा। यह दिखने में तेंदुआ की तरह लगता है, लेकिन तेंदुआ से छोटा और बिल्ली से बड़ा होता है। फिशिंग कैट के बच्चे को लोगों ने तेंदुआ का बच्चा ही समझा और दहशत में आ गए। सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गए।पुलिस की सूचना पर वन विभाग की टीम जाल लेकर मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से वन कर्मियों ने फिशिंग कैट के बच्चे को जाल में फंसा लिया। इसके बाद पिंजड़ा मंगवाकर उसमें रखकर ले जाया गया। डीएफओ ने बताया कि तेंदुआ प्रजाति का फिशिंग कैट का बच्चा है, जिसे सुरक्षित वन क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। उधर ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे ही और भी बच्चे इस क्षेत्र में देखे गए हैं। तेंदुआ की प्रजाति जानने के बाद लोगों में दहशत भी है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts