वित्त मंत्री अजित पवार ने विधानसभा में पेश किया बजट

मुंबईः महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली महायुति सरकार के वित्तमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को विधानसभा में साल 2024-2025 का अंतरिम बजट पेश किया। इस बजट में उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कई बड़े ऐलान किए है।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राज्य के बजट में महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता योजना की घोषणा की। बजट में मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओं को 1500 रुपये प्रति महिना देने की भी घोषना की। यह भत्ता 21 से 60 वर्ष की उम्र की महिलाओं को मिलेगा।

जुलाई महीने से लागू CM माझी लाडकी बहिन योजना

वित्त मंत्रालय का भी कार्यभार संभाल रहे पवार ने विधानसभा में अपने बजट भाषण में कहा कि ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना’ को जुलाई महीने से लागू किया जाएगा। राज्य में अक्टूबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से चार महीने पहले इसे लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सालाना बजटीय आवंटन 46,000 करोड़ रुपये किया जाएगा।

44 लाख किसानों का बिजली बिल माफ

एक अन्य कल्याणकारी योजना की घोषणा करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना’ के तहत पांच सदस्यों के पात्र परिवार को हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में 44 लाख किसानों का बिजली बिल का बकाया माफ किया जाएगा।

इस साल के बजट में कौन कौन सी योजनाएं

‘मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा’ योजना के तहत सरकार की ओर से हर परिवार को साल में 3 सिलेंडर फ्री में दी जाएगी।मुख्यमंत्री किसान बिजली सब्सिडी योजना के तहत सरकार किसानों को 8 लाख 30 हजार किसानों को मुफ्त में सोलार पंप दिए जाएंगे।इस बजट में किसानों को मिलने वाली फसल के मुआवजे की राशी को बढ़ा दी गई है। अब किसानों को 25 हजार की जगह 50 हजार रुपये मिलेंगे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts