फाइनेंस कर्मी ने 2.50 लाख का किया गबन

इलाहाबाद महुआखेड़ा थाना क्षेत्र के युवक ने फाइनेंस कंपनी से लाखों रुपए का गबन कर दिया. नौकरी से निकाले जाने के बाद भी वह ग्राहकों से रकम लेता रहा. एसएसपी के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कुलदीप कुमार शर्मा ने कहा है कि वह टीवीएस क्रेडिट सर्विसेज लिमिटेड कंपनी में कलेक्शन मैनेजर है, जिसका कार्यालय सेक्टर 12 आवास विकास सिकंदरा आगरा में है. उनकी कंपनी वाहनों पर ऋण देती है. इसी कंपनी में विक्रांत चौहान निवासी गोविंद नगर बतौर कलेक्शन एक्सीक्यूटिव काम करता था. इसका कार्य था कि ग्राहकों से ऋण की किस्त ले और उनको रसीद दे. साथ ही पैसों को कंपनी के खाते में जमा करे. आरोप है कि वह ग्राहकों को एटा चुंगी के पास टीवीएस ग्लोबल के पास बुलाता और ऋण की बकाया किस्तों के पैसे लेकर बैंक में जमा नहीं करता था. पता चला कि उसने 2.50 लाख रुपए का गबन किया है. इस पर कंपनी ने विक्रांत को नौकरी से निकाल दिया. इसके बाद भी वह ग्राहकों से रुपये ले रहा है.युवक पर कंपनी से गबन करने का आरोप लगा है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts