महिला अधिवक्ता ने लगाई जान माल की सुरक्षा की गुहार।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड।

शाहपुर। कस्बे के मेन रोड स्थित आवास पर महिला अधिवक्ता अपने परिजनों संग रहती है।महिला अधिवक्ता ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर अपनी व अपने परिजनों की सुरक्षा की गुहार लगाते हुए बताया कि हमारे मकान के सामने एक दबंग युवक जूस का ठेला लगाकर अपने आस पास असामाजिक तत्वों का जमा वाड़ा रखता है। दबंग युवक ने उनके मकान के सामने कुर्सियां बिछाकर उनका व परिजनों का रास्ता भी अवरुद्ध कर दिया है। जब रास्ते से ठेला व कुर्सियां हटाने को कहा तो युवक ने अधिवक्ता व उनकी बहनों पर गंदी गंदी फब्तियां कसने के साथ ही महिला अधिवक्ता को जान से मारकर गायब करने की धमकी देता है।महिला अधिवक्ता ने अधिकारियों से दबंग युवक के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की गुहार लगाई है। साथ ही अधिवक्ता ने सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी उक्त घटना से अवगत करा दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts