झांसी के चिरगांव विकासखंड के ग्राम विठरी में बने चेक डैम के टूटने से किसानों और गांववालों को गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह चेक डैम कुछ ही माह पहले बना था, लेकिन घटिया निर्माण सामग्री के कारण टूट गया। इससे नदी के उस पार स्थित किसानों के खेतों तक पहुंचने में समस्या आ रही है, और वे खेतों तक पहुंचने के लिए 20 किलोमीटर लंबा रास्ता तय कर रहे हैं।
किसानों का कहना है कि इस समस्या की शिकायत उन्होंने कई बार अधिकारियों से की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे न केवल किसानों को खेतों की बुवाई में देरी हो रही है, बल्कि कई गांवों के लोग भी परेशान हैं। किसानों ने अधिकारियों से चेक डैम का पुनर्निर्माण जल्द करने की मांग की है ताकि खेतों तक आसानी से पहुंचा जा सके और कृषि कार्य समय पर किए जा सकें।इस मुद्दे को लेकर ग्रामीणों और नेताओं ने एकजुट होकर चेक डैम की मरम्मत की मांग की है। इस दौरान गरीब मजदूर संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, पूर्व प्रधान गिरिराज सिंह राजपूत, करन सिंह, मातादीन विश्वकर्मा, मदन मोहन सविता, राम प्रकाश स्वामी सहित अन्य ग्रामीण जन शामिल हुए।