किसान की 17 बीघा भूमि कब्जामुक्त

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

चरथावल में किसान की जमीन कब्जामुक्त: ग्राम मुथरा-न्यामू मार्ग पर स्थित किसान यूसुफ अली खान की 17 बीघा भूमि को राजस्व और चकबंदी विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ मिलकर कब्जामुक्त कराया।

यूसुफ ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि उसकी भूमि (चक संख्या 879, गाटा संख्या 1079) पर ग्राम कसौली निवासी अरुण कुमार ने अवैध कब्जा कर लिया था। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) गजेंद्र कुमार के निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। जांच में शिकायत में प्रस्तुत तथ्य सही पाए जाने पर, मंगलवार को तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ और अन्य अधिकारियों ने पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। इस दौरान ग्राम प्रधान वीरपाल मोहनपाल और सैकड़ों ग्रामीण भी उपस्थित थे। पांच वर्षों के बाद अपनी भूमि वापस मिलने पर यूसुफ ने अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts