मुजफ्फरनगर में सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को पुष्पमाला पहनाकर और उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना की। पुलिस अधीक्षक ने सभी सेवानिवृत्त कर्मियों को स्मृति चिन्ह और उपहार भेंट करते हुए उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों के साथ सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के परिवारजन भी मौजूद रहे।
