ब्यूटी पार्लर की आड़ में चलता मिला फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर, 10वीं पास युवक करता मिला भ्रूण लिंग जांच

बागपत में नगर के चमरावल रोड पर ब्यूटी पार्लर में फर्जी अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाया जा रहा था, जिसमें दसवीं पास युवक गर्भवती महिलाओं की भ्रूण लिंग जांच करता था। हरियाणा व बागपत की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर युवक के साथ बिचौलिया महिला को पकड़ लिया।उनके पास से भ्रूण लिंग जांच के लिए भेजी गई महिला से लिए गए 15 हजार रुपये बरामद किए गए। इसमें मुकदमा दर्ज कराया गया है।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि चमरावल रोड पर ट्रेंडज के नाम से ब्यूटी पार्लर व बुटीक चलाया जा रहा था। जहां पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन को लैपटॉप से जोड़कर रखा गया था और भ्रूण लिंग जांच की जाती थी। इसकी सूचना मिलने पर हरियाणा के सोनीपत जिले के पीसीपीएनडीटी के नोडल डाॅ. सुमित कौशिक, डाॅ. जितेंद्र, डाॅ. दीपक यहां पहुंचे।इसके बाद सोनीपत की एक गर्भवती महिला को वहां भ्रूण लिंग जांच कराने के लिए भेजा। जहां बाघू गांव की महिला मुनेश ने पहले बातचीत की और 15 हजार रुपये में अल्ट्रासाउंड करने की बात तय हुई। वहां 15 हजार रुपये देने के बाद ही बाघू गांव के फरमान नाम के युवक ने महिला का अल्ट्रासाउंड करना शुरू किया तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर उसे पकड़ लिया। जांच के दौरान सेंटर का पंजीकरण का कोई भी दस्तावेज नहीं मिला और वहां चिकित्सक भी नहीं मिला। इसके बाद मशीन और सेंटर को सील कर दिया गया। आरोपी युवक फरमान व महिला मुनेश से 15 हजार रुपये बरामद हुए। उनको पुलिस के हवाले कर दिया गया और उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया।

सेंटर पर महिलाओं को लेकर आती थी महिला एजेंट

एसीएमओ डॉ. दीपा सिंह ने बताया कि सेंटर पर युवक फरमान की एक महिला एजेंट अन्य महिलाओं लेकर आती थी। महिला गांव में आया का काम करती है। वह गर्भवती महिलाओं से संपर्क कर उनका अल्ट्रासाउंड फरमान के सेंटर पर कराती थी। इसके लिए फरमान उस एजेंट को अल्ट्रासाउंड से मिलने वाली राशि में कुछ हिस्सा देता था।

 

 

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts