मुजफ्फरनगर , रामलीला टिल्ला पर अमूल्य जीवन सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से डॉ. सुशील कुमार द्वारा विशाल नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने फीता काटकर किया। उन्होंने ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. राजवीर सिंह प्रजापति की “अंधकार से प्रकाश की ओर” मुहिम की सराहना की और कहा कि यह नेत्रहीनों के जीवन में प्रकाश भरने का महापुण्य कार्य है।
शिविर में श्री महेश इंद्रेश हॉस्पिटल, देहरादून के अनुभवी डॉक्टरों ने सैकड़ों लोगों की नेत्र जांच की। दर्जनों मरीजों में मोतियाबिंद का पता चलने पर उन्हें बस द्वारा देहरादून भेजकर निशुल्क ऑपरेशन कराने की व्यवस्था की गई। ऑपरेशन, दवाई, भोजन और रहने की सुविधा पूरी तरह ट्रस्ट द्वारा निशुल्क प्रदान की जाएगी।
इस दौरान डॉ. सुशील कुमार के साथ डॉ. सोनू कश्यप, डॉ. प्रगति, डॉ. योगेंद्र प्रजापति, नरेश प्रजापति, प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश वालिया, महासचिव शाहिद झोझा समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ट्रस्ट द्वारा अब तक कई शिविर आयोजित किए जा चुके हैं, जिससे हजारों नेत्रहीन लोगों को रोशनी मिल चुकी है। ट्रस्ट गरीब, असहाय और मजदूरों की सेवा के लिए इस मुहिम को जारी रखने के लिए प्रतिबद्ध है।