मालामाल हुआ उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग, जुलाई में कर ली पिछले साल से 115 प्रतिशत अधिक कमाई

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के आबकारी विभाग ने जुलाई 2024 में अपने राजस्व में उल्लेखनीय वृद्धि की है। पिछले साल की तुलना में इस माह राजस्व 115 प्रतिशत अधिक रहा है, जिससे कुल 3952.53 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं। हालांकि, 4700 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा गया था, जो 84.1 प्रतिशत पूरा हुआ है। वित्तीय वर्ष के लिए 58310 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, और जुलाई तक 15736.29 करोड़ रुपये की प्राप्ति हो चुकी है। अधिकारियों को शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश में मारे गए 78640 छापे

आबकारी मंत्री ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जुलाई तक पकड़े गए अभियोगों की जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन टीम द्वारा प्रदेश में 78640 छापे मारे गए और 2292 अवैध मद्यनिष्कर्षण के अभियोग दर्ज किए गए। राज्य की सीमा के अंदर अवैध मदिरा की तस्करी करने वाले 6593 तथा अन्तर्राज्यीय अवैध मदिरा तस्करी में लिप्त पाए गए 22 लोगों पर कार्रवाई की गई।

192448 लीटर कच्ची शराब पकड़ी

आबकारी मंत्री ने बताया कि प्रदेश में प्रवर्तन कार्यवाही के तहत 192448 लीटर कच्ची शराब पकड़ी गई, 20699 लीटर अवैध देशी मदिरा तथा 9875 लीटर अवैध विदेशी मदिरा को जब्त किया गया। इसमें लिप्त 1921 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए 376 लोगों को जेल भेजा गया तथा 15 वाहन सीज कराए गए।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts