भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।
मुज़फ्फरनगर। लोकसभा सामान्य निर्वांचन 2024 चुनाव का पर्व, देश का गर्व कॉलेज एवम श्रीराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्काउट एंड गाइड कैंप में चुनावी पाठशाला का आयोजन यूथ ऑन बूथ मतदान करने जायेंगे, अपना फर्ज निभाएंगे स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन।
फर्स्ट टाइम वोटर्स को सम्मानित कर मतदान हेतु किया गया प्रेरित चुनावी पाठशाला में बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा किया गया चुनावी शब्दावली प्रतियोगिता का आयोजन चुनावी शब्दावली प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को डा प्रेरणा मित्तल एवम डा कंचन प्रभा द्वारा फूलमाला पहनाकर किया गया उत्साहवर्धन। मतदाता जागरूकता हेतु श्रीराम कॉलेज एवम श्रीराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्काउट एंड गाइड शिविर में चुनावी पाठशाला का आयोजन जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी स्वीप प्रभारी संदीप भागिया एवम उपजिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के निर्देशन में चुनाव का पर्व, देश का गर्व के अंतर्गत चुनावी पाठशाला का आयोजन किया गया। चुनावी पाठशाला में बाल कल्याण समिति से डा राजीव कुमार द्वारा श्रीराम कॉलेज एवम श्रीराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्काउट एंड गाइड शिविर में प्रतिभाग कर रहे बी एड एवम बी टी सी के प्रशिक्षणर्थियों को चुनावी शब्दावली के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा फर्स्ट टाइम वोटर्स को सम्मानित किया गया एवम मतदाता जागरूकता विषय पर प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेज की प्राचार्य डा प्रेरणा मित्तल एवम स्काउट एंड गाइड की जिला मुख्य आयुक्त डा कंचन प्रभा शुक्ला को डा राजीव कुमार द्वारा सम्मान प्रतीक भेंटकर आभार व्यक्त किया गया। मतदाता जागरूकता अभियान चुनावी शब्दावली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों मयंक,अंशुल,निशु,सोफिया,गायत्री,मैना,साक्षी, सैय्यदा, शिवानी,अर्चना, रुकैया एवम सोनम को पुरस्कृत कर उत्साहवर्धन किया गया। उक्त कार्यशाला का शानदार संचालन स्काउट एंड गाइड संगठन आयुक्त भारत भूषण द्वारा किया गया। कार्यशाला में ट्रेनर ज्योति एवम अनुज की महत्वपूर्ण भूमिका रही।