निर्वाचन अधिकारी ने की राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ लोकवाणी सभागार में बैठक सम्पन्न

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की तैयारियों के संबंध में। कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की,उन्होंने कहा कि वोटर हैल्पलाइन के माध्यम से सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधि मतदाताओं का नाम खोज सकते है। उन्होने कहा कि अंतिम प्रकाशन को मतदाताओं का विवरण जनपद में कुल 2102851 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाता 1117144,महिला मतदाता 985577, थर्ड जेण्डर 130 है। इसके साथ ही उन्होने सभी को सी-विजिल ऐप के बारे में विस्तार से बताया। उन्होने सभी राजनैतिक दलो को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने व अपेक्षित सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह, डिप्टी कलेक्टर सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार एवं राजनीतिक दलों में बीजेपी से शिवराज सिंह त्यागी, कांग्रेस से नौशाद, समाजवादी पार्टी से साजिद हसन, सीपीआई एम से सुभाष, बहुजन समाज पार्टी से जी सिंह, आम आदमी पार्टी से अरविंद बालियान सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts