मेरठ में कई जगह बूथों पर बुजुर्ग मतदाताओं ने भी उत्साह के साथ मतदान किया। मेरठ दक्षिण में सुबह 7:00 से 11:00 बजे तक मतदान करने वालों की लंबी लाइन रही। हालांकि दोपहर में बूथों पर मतदाताओं की संख्या कम दिखी।सुबह के समय बुजुर्ग वोटर अपने परिजनों के साथ मतदान के लिए पहुंचे। बुजुर्ग वोटरों में मतदान के लिए काफी उत्साह दिखा। इसके अलावा शास्त्रीनगर सेक्टर 4 में भी सुबह मतदान करने वालों की लंबी लाइन दिखी। वहीं के ब्लॉक शास्त्रीनगर में भी मतदाताओं में खूब उत्साह नजर आया। यहां भी सीनियर सिटीजन और युवा वोटर अधिक संख्या में देखने को मिले।