काशी, अयोध्या और लखनऊ के लिए सबसे पहले चलेंगी ई-बसें,

प्रयागराज ,अगले माह एक से दूसरे शहर को जोड़ने के लिए ई-बसें मिलेंगी। पहले चरण में यूपी रोडवेज की ओर से ई-बसों का संचालन वाराणसी, अयोध्या, राबर्टसगंज और लखनऊ के लिए होगा। परिवहन निगम मुख्यालय प्रयागराज परिक्षेत्र को पहले चरण में 24 ई-बसें देगा।राजापुर स्थित प्रयाग डिपो वर्कशॉप में बसों का चार्जिंग स्टेशन तैयार किया जा रहा है।

प्रयागराज में वर्तमान समय प्रयागराज सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के तहत 50 ई बसों का संचालन कुल पांच रूट पर हो रहा है। यह बसें जिले के पांच रूट पर संचालित हो रही हैं। अब पहली बार यूपी रोडवेज भी ई-बसों का संचालन करेगा। इनका रूट निर्धारित कर लिया गया है। बसों का संचालन प्रयागराज से वाराणसी, लखनऊ, अयोध्या और राबर्टसगंज के लिए होगा। अफसरों का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन के 10 अक्तूबर तक तैयार होने की उम्मीद है।

सबसे ज्यादा वाराणसी के लिए चलेंगी 10 बसें

प्रयागराज को मिलने वाली 24 बसों में से सर्वाधिक 10 बसें वाराणसी के लिए चलाई जाएंगी। लखनऊ के लिए छह ई-बसों का संचालन करेगा। इसी तरह अयोध्या धाम के लिए चार और राबर्टसगंज के लिए भी चार ई-बसें चलेंगी।प्रयाग डिपो के अलावा मिर्जापुर डिपो वर्कशॉप में भी यूपी रोडवेज का प्रयागराज परिक्षेत्र चार्जिंग स्टेशन तैयार करेगा। प्रयागराज से अयोध्या धाम जाने वाली बस का ठहराव प्रतापगढ़ और सुल्तानपुर में होगा। इसी तरह लखनऊ जाने वाली बस का ठहराव कुंडा, ऊंचाहार एवं रायबरेली में और वाराणसी जाने वाली बस का गोपीगंज में ठहराव होगा।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts