भीषण गर्मी के चलते ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को लक्ष्य समाज संस्था की ओर से फ्रूट जूस वितरण किया।

भास्कर न्यूज़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड

मुजफ्फरनगर।अधिवक्ताओ से सुसज्जित लक्ष्य सामाजिक संस्था ने ट्रैफिक पुलिस को फ्रूट जूस वितरण किया। लक्ष्य समाज संस्था की ओर से हो रही भीषण गर्मी को देखते हुए शहर के मुख्य चौराहों मीनाक्षी चौक, शिव चौक, झांसी रानी चौक, मालवीय चौक, महावीर चौक, सरवत गेट चौराहा, अस्पताल चौराहा पर खड़े ट्रैफिक पुलिसकर्मी वह अन्य पुलिसकर्मियों को भी फ्रूटी जूस वितरण करके गर्मी से राहत पहुचाने का एक छोटा सा प्रयास किया गया। संस्था के अध्य्क्ष तज़कीर मुशीर एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारी संस्था का एक ही धर्म है, वो है मानव सेवा जितना भी हो सके इस दुनिया में रहते हुए हम लोगों की दुआएं बटोर ले, क्योंकि साथ बस यही जाती है बाकी सब कुछ यही रह जाता है। लक्ष्य की पूरी टीम ने इस तपती धूप में चौराहो पर जाकर खड़े ट्रैफिक पुलिस वालों को फ्रूटी जूस वितरण किया। संस्था के सचिव रागिब आलम ने कहा कि इस दौर में मानव सेवा ही सर्वोपरि है भीषण गर्मी में ट्रैफिक पुलिसकर्मी हमारी सेवा करते हैं तो हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी उनकी सेवा करें। संरक्षक महबूब आलम एड० ने कहा की इस भीषण गर्मी में ऐसी सेवा करने से ईश्वर इसका फल ज़रूर देगा। संस्था के कोषाध्यक्ष मो नवाज़ एडवोकेट व उपाध्यक्ष अमीर अंसारी एडवोकेट ने तपती गर्मी में अपना पसीना बहाकर प्रत्येक चौराहे पर जाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मीयो को फ्रूटी जूस वितरण किया। संस्था के अध्य्क्ष तज़कीर मुशीर ने अपनी पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा की आज टीम ने बहुत नेक काम को अंजाम दिया है।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts