मुजफ्फरनगर में विद्युत विभाग की लापरवाही का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें एक संविदा कर्मी की हालत बिगड़ने के बाद उसे मेरठ रेफर किया गया है। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मिमलाना रोड स्थित बिजली घर में संविदा कर्मी की हालत खराब हो गई। बताया जा रहा है कि यह स्थिति बिजली घर पर तैनात कर्मचारियों की लापरवाही के कारण उत्पन्न हुई।
इस घटना में संविदा कर्मी की हालत गंभीर होने पर उसे पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया, फिर स्थिति नाजुक होने पर मेरठ रेफर किया गया। पीड़ित परिवार के साथ भारतीय किसान मजदूर संयुक्त मोर्चा की टीम भी मौके पर पहुंची और निष्पक्ष जांच की मांग की। इसके अलावा, परिवार ने शहर कोतवाल अक्षय शर्मा को इस मामले में तहरीर सौंपी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।