भारत में चाय सिर्फ एक पेय पदार्थ ही नहीं है बल्कि एक इमोशन है। यहां लोग अलग-अलग वजह से चाय पीते हैं। कोई शौक के लिए तो कोई स्वाद के लिए फिर चाहे सर्दी हो या गर्मी वो चाय पीना तो मिस ही नहीं कर सकते हैं। कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि चाय न पीने की वजह से उनकों सिर में दर्द होने लगता है। पर क्या सच में चाय का सिर दर्द से कुछ लेना-देना है? आइए जानते हैं।
क्या कहते हैं Experts
मुंबई की कंसल्टेंट फिजिशियन डॉ रूही पीरजादा ने बताया कि वैसे तो चाय पीने का कोई सीधा संबंध सिरदर्द से नहीं है। लेकिन डिहाइड्रेशन की वजह से होने वाले सिरदर्द से चाय राहत दिला सकती है। ऐसा इसलिए क्योंकि चाय एक लिक्विड है जो कहीं न कहीं शरीर में पानी की पूर्ति करती है।