एसडीएम की अभद्रता के खिलाफ चिकित्सकों का विरोध, राजगढ़ में पेन डाउन हड़ताल

राजगढ़ (अलवर) और बाड़मेर के चिकित्सकों ने एसडीएम द्वारा चिकित्सा अधिकारी के प्रति किए गए अभद्र व्यवहार के विरोध में पेन डाउन हड़ताल कर रोष जताया।चिकित्सा प्रभारी रमेश मीना ने बताया कि एसडीएम ने महिला रोगी को देखने की बात कहते हुए चिकित्सा अधिकारी को फटकार लगाई और धमकी दी कि “इधर आओ नहीं तो पुलिस में डलवा दूंगा।” इस घटना से चिकित्सक समुदाय में आक्रोश व्याप्त हो गया।

राजगढ़ के चिकित्सकों ने प्रदेश स्तर पर हुए आह्वान के तहत दो घंटे की पेन डाउन हड़ताल कर अपना विरोध दर्ज कराया। रमेश मीना ने कहा कि चिकित्सक दिन-रात मेहनत कर मरीजों की सेवा करते हैं, ऐसे में इस तरह का व्यवहार निंदनीय है।इस मौके पर रमेश मीना, महेश मीना, विजेंद्र मीना, शैलेन्द्र कुमार, धर्मसिंह मीना, आर. सी. सैनी, राजीव मीना, आर. सी. यादव सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts