लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत नगर मे बनाए गए स्ट्रांग रुमों व मतगणना की तैयारियों का डीएम ने लिया जायजा

भास्कर न्यूज़ उत्तरप्रदेश उत्तराखंड।

मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एव अपर जिलाधिकारी प्रशासन उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए बनाये गये मतगणना स्थल का किया निरीक्षण,लोकसभा निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत बनाए गए स्ट्रांग रुमों व मतगणना की तैयारियों का लिया गया जायजा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी एवं अपर जिलाधिकारी प्रशासन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा। संयुक्त रुप से भ्रमण कर लोक सभा निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्ण स्वतंत्र निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के दृष्टिगत कुकड़ा मंडी मे बनाए गए। स्ट्रांग रुम व मतगणना स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। अधिकारीगण द्वारा निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रुमों में प्रकाश व्यवस्था, सीसीटीवी, शौचालय, आवागमन, साफ-सफाई, वाहन पार्किंग की समुचित व्यवस्था, मतदान के दिन मतगणना केंद्र पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था के साथ मतगणना के समय समुचित टेबलों की व्यवस्था आदि की समीक्षा कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशान्त कुमार प्रसाद‚ लोक निर्माण विभाग‚ मण्डी समिति के अधिकारीयो सहित अन्य अधिकारी कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।

लाइव विडियो
विज्ञापन
क्रिकेट स्कोर
राशिफल
DELHI Weather
Recent Posts